Sonu sood extends helping hand to Harbhajan Singh by arranging remdesivir injection | वनइंडिया हिंदी

2021-05-13 799




The second wave of Corona pandemic has created a furore in the country, Bollywood actor Sonu Sood once again
fiercely helping patients and their families in the midst of the Corona crisis. Sonu Sood had also helped in arranging oxygen cylinders for the family member of Chennai Super Kings star player Suresh Raina. Former veteran spinner Harbhajan Singh has been helped. On the appeal of Harbhajan Singh, he ordered a Ramdisiver for a corona patient.


देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है, अब तक देश में 3 लाख के करीब मौत के मुंह में समा चुके है, लेकिन धीरे-धीरे ही सही उम्मीद की जा रही है हालात में सुधार हो रहा है, बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood कोरोना की पहली लहर के दौरान भी प्रवासी मजदूरों को अपने- अपने घर तक पहुंचाने के लिए काफी चर्चा में रहे थे, अब एक बार फिर कोरोना संकट के बीच कोरोना मरीजों और उनके परिवार वालों की जमकर मदद कर रहे हैं। सोनू सूद से ऐसा नहीं की गरीब और आम लोग ही मदद मांग रहे हैं कुछ दिनों पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर Suresh Raina के परिवार के सदस्य के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने में भी सोनू सूद ने मदद की थी अब सोनू ने भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर Harbhajan Singh की मदद की है। उन्होंने Harbhajan Singh की अपील पर एक कोरोना मरीज के लिए का रमिडिसिवर का इंजताम किया।

#SonuSood #HarbhajanSingh #SureshRaina